फरीदाबाद हाफ मैराथन के लिए गुरुवार 29 फरवरी शाम तक एक लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। इसके बाद पंजीकरण का कार्य बंद कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर हाफ मैराथन को वर्ल्ड रनिंग एजेंसी एआईएमएस द्वारा भी सर्टिफाईड कर दिया गया है।एजेंसी द्वारा मैराथन रूट की रियल मैपिंग की गई है और 21 व 10 किलोमीटर की मैराथन में जो भी व्यक्ति दौड़ेगा वह मैराथन खत्म होने के तीन घंटे बाद अपना रियल टाइम सर्टिफिकेट डिजिटली डाउनलोड कर सकता है।यह सर्टिफिकेट पूरे विश्व में किसी भी मैराथन में शामिल होने के लिए मान्य होगा।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि तीन मार्च को होने वाली मैराथन में मशहूर खिलाड़ी जैसे मैरी कोम, मनु भांकर, लोकेश राजपूत के आलावा बहुत से फिल्मी कलाकार भी भाग लेंगे। ये मैराथन पूरे देश के लिए नए रिकार्ड स्थापित करते जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर में हिस्सेदारी करने वाले भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट वेबसाइट