बेसहारा बच्चों का सहारा बनना समय की आवश्यकता- उषा प्रियदर्शनी

पंचकूला 22 फरवरी। हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शनी ने सेक्टर 15 के शिशु गृह पंचकूला की एक नन्ही बच्ची को फरीदाबाद के एक परिवार को सोंपा। उषा प्रियदर्शनी का शिशु गृह पहुंचने पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने स्वागत किया। रंजीता मेहता ने परिषद की गतिविधियों से उषा प्रियदर्शनी को अवगत करवाया। उषा प्रियदर्शनी ने रंजीता मेहता द्वारा परिषद के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उषा प्रियदर्शनी ने कहा कि अपने बच्चों का लालन-पालन तो सभी लोग करते हैं, लेकिन ऐसे बच्चों का लालन पालन करना बड़ी बात है, जिनका पोषण उनके स्वयं के माता-पिता भी नहीं करना चाहते थे और किसी कारणवश वह अपने बच्चों को छोड़ जाते हैं।

ऐसे बच्चों को संभालना, उनका खाना पीना, रहना, स्कूल की व्यवस्था करना बहुत पुन्य का कार्य है। आज के दौर में यह काम सोसाइटी में बहुत कम हो रहा है। इन बच्चों को महीने दो महीने से लेकर 6 साल की आयु तक पालन पोषण रंजीता मेहता और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। मैंने स्वयं निरीक्षण किया, तो देखा कि बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधा, बेहतरीन साफ-सफाई, उनकी शिक्षा, अच्छा रहन-सहन शिशु गृह में बच्चों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आजकल कई लोग बच्चों को अडॉप्ट करना चाहता है, उसके लिए सुविधा उपलब्ध करवाना बहुत आवश्यक है, जो कार्य हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाग खूबी निभा रहा है। यहां से जो भी परिवार बच्चे गोद ले रहे हैं, वह बड़े अच्छे ढंग से बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं। हमें संतोष समर्पण के भाव से मिलता है, निस्वार्थ सेवा से मिलता है, वह कहीं और नहीं मिल सकता। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि यहां से आज जिस परिवार ने बच्चों को गोद लिया है, वह उस परिवार में खुशियां भर दे, उनको किसी प्रकार की कोई कमी ना हो, यही हम मनोकामना करते हैं।

रंजीता मेहता ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के लालन-पालन रहन-सहन स्कूली शिक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। समय-समय पर ग्रांट दी जाती है। बच्चों को अडॉप्ट करने के लिए एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से बच्चे गोद लिए जा रहे हैं। हमारे कई बच्चे विदेश में भी पल रहे हैं। उन्होंने शिशु गृह के स्टाफ को बच्चों के लालन-पालन के लिए किया जा रहे कार्यों के लिए बधाई भी दी।

इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री परमजीत कौर, महिला मोर्चा की पंचकूला अध्यक्ष अनुराधा वर्मा, डीपी पुनिया, अर्चना कपूर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता सिंह व अरुणा कुमारी, जिला महामंत्री महिला मोर्चा प्रीति जस्सल व अनुराधा वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रिया मित्तल व वंदना जिंदल , जिला उपाध्यक्ष पिंजौर मंडल पम्मी कोहली, शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर, सुपरीवाइजर ईशा मलकानियां, आइटी एक्सपर्ट संजीत कुमार सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.