गरीब और दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी एपीजे अब्दुल कलाम कॉन्सेंट्रिक्स स्कॉलरशिप
धन के अभाव में किसी विद्यार्थी की पढ़ाई न रुके यही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य- डॉ. राज नेहरू
फरीदाबाद। कॉन्सेंट्रिक्स कंपनी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपए की एपीजे अब्दुल कलाम कॉन्सेंट्रिक्स स्कॉलरशिप देगी। इस स्कॉलरशिप के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। साथ ही इस स्कॉलरशिप में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष आरक्षण का प्रावधान होगा। इस संबंध में कोंसेंट्रिक्स और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता हुआ है। कुलपति डॉ. राज नेहरू और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कॉन्सेंट्रिक्स के इंडिया, आसियान, एएनजेड, डिलीवरी एंड ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट डॉ. रवींद्र सिंह राणा और इंडिया डिलीवरी एंड ऑपरेशंस कॉन्सेंट्रिक्स के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट दीपक वधावन के साथ समझौता पत्र का आदान प्रदान किया।