परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : डीसी

- यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए फरीदाबाद में बनाए गए 63 परीक्षा केंद्र - डीसी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों अधीक्षकों को निर्देश

फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 25 मई रविवार को आयोजित यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षाओं के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल वहीं अधिकारी अंदर जा सकेंगे जिनकी ड्यूटी परीक्षा के संचालन के लिए लगाई गई है। इसके आलावा किसी भी अन्य व्यक्ति की परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर पूर्णतया पाबंदी है।

डीसी विक्रम सिंह आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हाल में फरीदाबाद में आयोजित होने वाली यूपीएससी की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों और अन्य ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद जिला में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सुबह 9:30 से 11:30 (पेपर-1) और दोपहर 02:30 से 04:30 (पेपर-2), दो शिफ्टों में पेपर कराए जाएंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने इस संबंध में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर और एलओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं के आयोजन संबंधी सभी प्रबंध के लिए सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्व से जुड़े दायित्वों के बारे में यूपीएससी की हिदायतों के अनुसार पूरी तरह जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी अपने दायित्व बारे जानकारी हासिल कर व व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं की योजना बनाकर उसके सही क्रियान्वयन करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांजिट ऑफिसर को सेंसिटिव मटेरियल लाने व ले जाने की यूपीएससी हिदायत की पूर्ण जानकारी लेने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें क्योंकि ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है, उसको केंद्र में अंदर जाने न दें।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसीपी मोनिका, सीटीएम अंकित कुमार, डॉ. एमपी सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.