चुनाव के बाद लोग लगाते रहे आंकलन, कांग्रेस प्रत्याशी के घर लगा रहा लोगों का तांता

फरीदाबाद। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर संपन्न हुए चुनावों के बाद फरीदाबाद से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के सैनिक कॉलोनी स्थित निवास पर लोगों का तांता लगा रहा। लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग कोने से लोग कांग्रेस प्रत्याशी के पास मिलने आए और अपने-अपने आंकलन बताते रहे। इस मौके पर लोगों ने उनके सुपुत्र विजय प्रताप से मुलाकात की और उनको जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगामी 4 जून को परिणाम आएंगे उसमें चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह भारी मतों से विजयी होंगे।

लोगों ने अपने क्षेत्र में पोलिंग एवं हालातों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर चौ. विजय प्रताप सिंह ने भी क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि फरीदाबाद से सांसद बनने पर क्षेत्र के विकास को पंख लगाने का काम करेंगे। रुके हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा, फरीदाबाद के हालात जो पिछले 10 साल में खराब हुए हैं, उनको सुधारा जाएगा और हरियाणा में नंबर 1 बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा विजन और नीति स्पष्ट है।

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को उसका खोया हुआ गौरव फिर से लौटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास को लेकर वह गंभीर है और आने वाले दिनों में फरीदाबाद की सूरत बदलने का काम चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे। आज जिन मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं, इनके लिए लोगों को बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह लोगों का हक है। हमारा लक्ष्य होगा इससे बेहतर फरीदाबाद, हरा भरा फरीदाबाद, स्वच्छ फरीदाबाद और उन्नत फरीदाबाद लोगों को देना।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.