फरीदाबाद। 25 वां रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच सुनर्स क्लब और वीआरसीसी इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में वीआरसीसी इलेवन ने सुनर्स क्लब को 4 विकेट से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और वीआरसीसी इलेवन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सुनर्स क्लब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन का लक्ष्य दिया।
सुनर्स क्लब की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्मेहा शर्मा ने 36 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन, नीरज नेगी और विवेक यादव ने 12–12 रन बनाए। वीआरसीसी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमनप्रीत सिंह, सिद्धार्थ शर्मा ओर वैभव चौधरी ने 2–2 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम वीआरसीसी इलेवन ने 14.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की।
वीआरसीसी इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षित कपूर ने 22 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 28 रन, कार्तिक अरोड़ा ने 22 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। सुनर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए संतोष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट, कर्मेहा शर्मा ने 1 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच वैभव चौधरी को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच संतोष को घोषित किया गया।