डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से संबंधित ट्रांजेक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाता रहा है। मगर ऐसे यूजर्स को काफी सतर्क रहने की जरुरत है। इसी बीच सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है।
एसबीआई कार्ड की ओर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में खास बदलाव हुए है। ये नए नियम एक दिसंबर 2024 से लागू होने वाले है। एसबीआई की तरफ से हाल में ही कई बदलाव हुए है। इसे लेकर एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर बताया गया है कि नियमों में बदलाव होने वाला है। ये नए नियम लागू होने वाले है।
वसूला जाएगा सरचार्ज
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए स्टेटमेंट साइकिल में 50,000 रुपये से अधिक यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर एक प्रतिशत अधिक चार्ज वसूला जाएगा। अगर कोई यूजर 50 हजार से कम का बिल पेमेंट करेगा तो उससे अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा। नए नियम एक नवंबर से लागू होने वाले है।