नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में संगीता सिंह ने साधा ब्रोंज मेडल पर निशाना

संगीता सिंह ने रचा इतिहास, यूपी की नंबर-1 महिला शूटर बनीं

भोपाल। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 में शूटिंग गुरु शूटिंग अकादमी की कोच एवं राष्ट्रीय निशानेबाज़ संगीता सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 629.6 अंकों के साथ कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश और अपने संस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि के साथ संगीता सिंह महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की नंबर-1 शूटर बन गई हैं।

संगीता सिंह की यह सफलता किसी एक दिन की मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि वर्षों की निरंतर साधना, अनुशासन और तकनीकी दक्षता का प्रतिफल है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में भी उन्होंने एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर अपनी निरंतर श्रेष्ठता सिद्ध की थी। लगातार दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतना उन्हें देश की शीर्ष महिला निशानेबाज़ों की पंक्ति में स्थापित करता है।

एक सफल राष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ संगीता सिंह एक प्रशिक्षित और अनुभवी कोच भी हैं। वे NSNIS डिप्लोमा तथा ISSF-D कोचिंग कोर्स पूर्ण कर चुकी हैं। उनके मार्गदर्शन में संचालित शूटिंग गुरु शूटिंग अकादमी में EST, SCATT ट्रेनिंग, वेलोसिटी टेस्टिंग और एडवांस लेवल की आधुनिक कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जो खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक विकास पर विशेष रूप से केंद्रित हैं। अकादमी की उपलब्धियां भी उल्लेखनीय हैं। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं सभी महिला खिलाड़ियों ने इंडियन शूटिंग टीम के ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि कई अन्य निशानेबाज़ों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्तमान में देश के 12 राज्यों से आए शूटर इस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह अकादमी न केवल शूटिंग खेल में उत्कृष्टता का केंद्र बन रही है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

गौरतलब है कि शूटिंग गुरु शूटिंग अकादमी, नोएडा सेक्टर-73 स्थित RISE स्पोर्ट्स स्कूल परिसर में संचालित हो रही है और लगातार राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली निशानेबाज़ तैयार कर भारतीय शूटिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रही है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.