किन्नर समाज ने धूमधाम से मनाया अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, रंजीता मेहता ने दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़ । किन्नर समाज की ओर से धनास हाउसिंग बोर्ड मकान नंबर 3277 में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया। गुरु रवीना महंत ने बताया कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की पुन स्थापना के लिए किन्नर समाज काफी उत्साहित है। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानक महासचिव रंजीता मेहता विशेष तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने गुरु रवीना महंत का आशीर्वाद लिया और सभी लोगों को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। रंजीता मेहता ने कहा कि आज का दिन दीपावली की तरह मनाया जा रहा है। लोग बहुत उत्साहित हैं। 550 वर्ष पूर्व जो अन्याय हुआ था आज उसे अन्य का खत्मा हो गया है और हिंदू समाज के लिए यह बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। रंजीता मेहता ने कहा किन्नर समाज हमारी खुशियों में हमेशा शामिल होते हैं, हमें भी उनकी खुशियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने किन्नर समाज को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सरकार से मांग की। इस अवसर पर नंगल से महंत ममता, बंटी महंत, दीपक गोयल, नेहा खन्ना, रेखा महंत सहित अन्य उपस्थित रहे।