अतिथि अध्यापक 10 को लगाएंगे विशाल रक्तदान शिविर व भण्डारा
फरीदाबाद । जिलेभर के अतिथि अध्यापक प्रत्येक वर्ष की भांति पांचवां विशाल रक्तदान शिविर व भण्डारे का आयोजन कर रहे हैं। जिसके लिए सभी अध्यापक अपनी पूरी तैयारी कर रहे हैं तथा स्कूल-स्कूल पहुंच कर विद्यालय मुखिया और सभी अध्यापकों को भण्डारे का निमंत्रण दे रहे हैं।
आपको विदित हो कि जिले के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि अध्यापक बलिदान राजरानी की जन्म जयंती 10 जनवरी पर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर व भण्डारे का आयोजन करते हैं। इस आयोजन के लिए अतिथि अध्यापक विद्यालयों में घूम-घूम कर अध्यापकों को निमंत्रण दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
जिला संयोजक ईनामी सिंह तेवतिया व प्रधान रघु वत्स ने बताया कि रोहतक प्रदर्शन के दौरान राजरानी बलिदान हो गई थी। उन्हीं की याद में जिले के सभी अतिथि अध्यापक रक्तदान शिविर व भण्ड़ारा लगाते हैं। साथ ही स्वास्थ जांच कैम्प का आयोजन करते हैं। जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांचे की जाती है तथा बलिदान अध्यापिका के संघर्ष को स्मरण किया जाता है।
