धार्मिक टूर पर आये लंदन के पूर्व मेयर जाएंगे अयोध्या , लंदन में हिन्दू कॉउंसिल के चेयरमैन उमेश शर्मा ने कहा अवैध रूप से इंग्लैंड पहुँच रहे भारतीयों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
फरीदाबाद , : लंदन के पूर्व मेयर एवं ब्रिटेन में हिंदू कॉउंसिल के चेयरमैन उमेश चंदर शर्मा इन दिनों भारत में तीर्थ स्थानों के टूर पर हैं। इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद के सेक्टर -14 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सबसे पहले वह पंजाब के होशियारपुर के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर गए। वहां एक करोड़ आहुतियों वाले होमात्मक कोटि श्री सूर्यनारायण महायज्ञ में भाग लिया। कल यानी 23 से 25 मार्च तक वह मंदिरों की नगरी भुवनेश्वर व पुरी के जगन्नाथ मंदिर दर्शानार्थ जाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने लंदन में राम मंदिर में ही श्री जगन्नाथ की मूर्ति स्थापना भी की है। इसके पश्चात वह दो दिन के लिए अयोध्या जा कर श्री राम मंदिर में माथा टेकेंगे।