पहले मतदान, फिर जलपान : रंजीता मेहता

पंचकूला। माधुरी संस्था और त्रिविक्रमा फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम भवन सेक्टर 12ए पंचकूला में किया गया, जिसमें महिलाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रही। त्रिविक्रमा फाउंडेशन बाल कल्याण, महिला सशक्तिकरण और आम लोगों के जीवन सुधार के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी रंजीता मेहता ने जमकर सराहना की।

रंजीता मेहता ने महिलाओं को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करना है। उन्होंने कहा कि मतदान हमारी ताकत है और देश को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करना बहुत आवश्यक है। डा. प्रतिभा सिंह एवं रंजीता मेहता ने सभी महिलाओं से यह अपील किया कि अपने घर में जो भी काम करने वाली हो या काम करने वाले हो उनको जरूर वोट देने के लिए आग्रह करें। अगर उनके हाथ में डॉट लगा हो तो ठीक है नहीं तो पहले उनको वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

रंजीता मेहता ने यह भी कहा की बड़े भाग से महिला सशक्तिकरण के तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं और हमारी लोकसभा उम्मीदवार एक महिला है, तो उसकी सभी महिला ज्यादा से ज्यादा मिलकर वोट करें और उनको भारी मतों से विजयी बनाएं। इस अवसर पर डा. प्रतिभा सिंह, शिल्पा डोगरा, मंजू चंदेल, रेखा साहनी, आशा शर्मा, सुषमा जोशी, नम्रता राणा, कविता अग्रवाल, रेनू सरवन, बेनू राव, एमपी शर्मा, प्रीति चौहान, मेघा सहित अन्य उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.