बिजली क्षेत्र को साइबर अटैकों से बचाने के लिए बेसिक लेवल साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- एनपीटीआई दे रहा सरकारी व निजी संस्थानों के अधिकारियों को प्रशिक्षण
एमएनआरई में सलाहकार एवं वैज्ञानिक-जी ए. के. त्रिपाठी ने बताया कि अक्षय ऊर्जा पावर प्लांटों को साइबर अटैक्स से बचाना बहुत जरूरी है। बिजली या ऊर्जा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा का एक मजबूत तंत्र स्थापित करना समय की मांग है। बिजली क्षेत्र किसी भी देश का महत्वपूर्ण ढांचा होता है, एक बार इसमें सेंध लग जाए तो सब कुछ ठप हो जाएगा। ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हो जाएगी। वैश्विक स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र लंबे समय से साइबर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सबसे कमजोर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में से एक रहा है। 24/7 बिजली की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करना केवल सुविधा का मामला नहीं है; यह भारत की विकसित राष्ट्र बनने की महत्वाकांक्षा का आधार है।
बेसिक लेवल साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एमएनआरई की एचओजी एवं वैज्ञानिक-जी, सीमांटिनी सेनगुप्ता, एमएनआरई में एचओडी एवं वैज्ञानिक-एफ आदर्श शैवाल, एमएनआरई के डिप्टी सीआईएसओ एवं वैज्ञानिक-ई मोहम्मद शाहिद हसनैन, वैज्ञानिक-एफ पंकज बजाज, वैज्ञानिक-ई अशोक सक्सेना सहित एनपीटीआई के निदेशक (आईटी) डॉ एन के श्रीवास्तव, उप निदेशक वरुण कुमार और उप निदेशक डॉ महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।