ज्योतिष जीवन की दिशा और दशा बदलने में सार्थक-रंजीता मेहता
मलेरकोटला एस्ट्रोलॉजिकल मीट 2024 का आयोजन दिव्य ज्योतिष मंच मलेरकोटला की ओर से किया गया। होटल स्पाइस डेन लुधियाना रोड मलेरकोटला में आयोजित 41वें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची।
रंजीता मेहता का फाउंडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर शर्मा दिव्या ज्योतिष मंच एवं आयोजक डॉ. सौरभ शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर रंजीता मेहता ने कहा कि मैं ज्योतिष में बहुत विश्वास रखती हूं। ज्योतिष एक विज्ञान है, जिसके दिखाएं रास्ते पर चलने से हम अपने जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं। विज्ञान केवल माने और न मानने पर निर्भर करता है। यदि हमें विश्वास है, तो ज्योतिष हमारी जिंदगी पर काफी प्रभाव डाल सकता है। रंजीता मेहता ने कहा कि वह अक्सर अलग-अलग ज्योतिषों से मिलती हैं और काफी कुछ सीखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि मलेरकोटला मेरा मायके है और यहां आकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। रंजीता मेहता ने इस आयोजन के लिए डॉक्टर चंद्रशेखर और सौरव शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर शर्मा गोल्ड मेडलिस्ट फाउंडर एंड नेशनल प्रेसिडेंट, परम वशिष्ठ अतिथि डॉ एच.एस रावत धर्म गुरु नई दिल्ली, डॉ सौरभ शर्मा दिव्या ज्योति मंच रजिस्टर्ड मलेरकोटला, खुशबू शर्मा दिव्या ज्योति मंच रजिस्टर्ड मलेरकोटला, डॉ वीरेंद्र जैन स्टेट अध्यक्ष संपर्क फाउंडेशन पंजाब जोनल हेड सेवा ट्रस्ट उत्तराखंड इंडिया, प्रमुख सलाहकार डॉ राजन शर्मा, अशोक सिंगला, अनिल गुप्ता, साहिल जिंदाल, इंद्रजीत सिंह ,सुरेंद्र सिंगला, डॉ सौरभ कपूर, सर्वेश कठुरी , सुगंधा सूद, नीरज गर्ग, ललित जिंदाल, प्रेम सागर किंगर उपस्थित रहे।
