टीबी को हराने के लिए एक सार्थक प्रयास – आर्टिमिस हॉस्पिटल

जन-जन के सहयोग से टीबी मुक्त भारत का सपना होगा साकार आर्टेमिस हॉस्पिटल

स्वस्थ्य भविष्य की ओर: टीबी रोगियों के लिए देश हित फाउंडेशन का संकल्प

गुरुग्राम, 18 मार्च। आर्टमिस अस्पताल गुरुग्राम के सहयोग से देशहित फाउंडेशन ने मानेसर गांव के यू . पी. एच. सी. में खोह गांव के क्षय रोग जागरूकता और जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया। देश हित फाउंडेशन के प्रबंधक श्री संजीत सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य टास्क फोर्स के माध्यम से समुदाय के लोगों को टीबी बीमारी के बारे में जागरूक करना था। इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और उससे बचाव के उपायों को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत हुई।

डॉक्टर प्रवीण जी ने बताया कि क्षय रोग (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक धीमी गति से बढ़ने वाले जीवाणु (रोगाणु) के कारण होता है । टीबी आमतौर पर फेफड़ों में रहती है लेकिन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। केवल कुछ लोग जिन्हें टीबी का संक्रमण होता है वे टीबी रोग से बीमार हो जाते हैं। इनसे बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

बैठक में आर्टमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के सीएसआर प्रबंधक सुजाता सोए, जतिन सिंह, यू. पी. एच. सी. से सविता यादव, पिंकी जी, ग्राम से स्थानीय निवासी पूर्व सरपंच बाबू लाल, शिक्षक सरोज सैनी जी, ईशा जी,आशा ममता, कविता डॉक्टर प्रेमपाल सिंह, एवम अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया। साथ ही, देश हित फाउंडेशन की तरफ से अनूप राय, कल्याण सिंह, प्रशांत सिंह, पूजा रानी,जगविंदर सोनी और राज कुमार मित्र शिक्षक सालनी,पूनम, पिंकी, ममता, गीता, रिंकी भी उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.