वैश्य पौद्दार महासभा ने 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

विधायक नीरज शर्मा ने किया ध्वजारोहण

फरीदाबाद, 27 जनवरी ।  वैश्य पौद्दार महासभा फरीदाबाद द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस समारोह नंगला एनक्लेव पार्ट टू स्थित पौद्दार भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और पौद्दार भवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान गाया। तत्पश्चात वैश्य पौद्दार महासभा के नए पौद्दार भवन का रिबन काटकर महासभा को समर्पित किया।
इस अवसर पर वैश्य पौद्दार महासभा के अध्यक्ष अनिल पौद्दार, उपाध्यक्ष दयाशंकर पौद्दार, मनोज पौद्दार, संरक्षक जनार्दन पौद्दार, अंशर्फी पौद्दार, महासचिव कन्हैया लाल पौद्दार, सचिव रितेश पौद्दार, कोषाध्यक्ष रंजय पौद्दार, पंकज पौद्दार, प्रवक्ता फूल पौद्दार, उपेन्द्र पौद्दार, वरिष्ठ सलाहकार एडवोकेट राजेश पौद्दार, अशोक पौद्दार, सदस्य पंकज पौद्दार, शम्भू पौद्दार, सिकन्दर पौद्दार, रमाकांत पौद्दार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सभी नागरिकों को महान स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ अम्बेडकर, भगत सिंह जैसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। गणतंत्र दिवस पर देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर वैश्य पौद्दार महासभा के अध्यक्ष अनिल पौद्दार, उपाध्यक्ष दयाशंकर पौद्दार, मनोज पौद्दार ने विधायक नीरज शर्मा का माला पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत किया। अध्यक्ष अनिल पौद्दार ने संस्था की सामाजिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेती है और आगे भी इसी प्रकार सामाजिक और देशभक्ति के कार्यो में आगे बढ -चढकर भाग लेगी।
इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.