पंचकूला। पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (पीसीसीआई) द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा सेक्टर-5 स्थित रबाब में अत्यंत भव्य, गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। यह आयोजन पीसीसीआई चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर के सशक्त नेतृत्व एवं अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें उद्योग, राजनीति एवं समाज जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण बेदी ने उद्योग जगत को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उद्योगों से जुड़ी प्रत्येक वास्तविक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगी तथा निवेश, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास के माध्यम से हरियाणा को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।
राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण में उद्योगों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उद्यमियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही हैं।
इस अवसर पर पीसीसीआई चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर ने उद्योग जगत की ओर से कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं मांगें मंच के माध्यम से रखीं। इनमें औद्योगिक नीतियों का सरलीकरण, स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन, स्टार्टअप्स के लिए बेहतर सुविधाएं, टैक्स प्रणाली में सुधार तथा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रमुख रूप से शामिल रहा।
इन सुझावों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने आश्वस्त किया कि वे श्री अरुण ग्रोवर द्वारा रखी गई सभी मांगों एवं सुझावों को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के समक्ष स्वयं प्रस्तुत करेंगी, ताकि उद्योगों को और अधिक मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्री श्यामलाल बंसल, भाजपा पंचकूला जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पीसीसीआई द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे उद्योग हित में एक प्रभावशाली मंच बताया।
आयोजन के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध हरियाणवी गायक महावीर गुड्डू ने अपनी दमदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक की सूफियाना गायकी ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत समाज को नैतिक एवं पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने हेतु “मेरा परिवार, सुखी परिवार” विषय पर विशेष संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर पूज्य जयतीर्थदास स्वामी (स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर, नई दिल्ली) ने अपने प्रेरक वक्तव्य के माध्यम से धर्म, संस्कार एवं पारिवारिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे संदेश समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
इस सफल आयोजन में पीसीसीआई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पीसीसीआई संगठन पदाधिकारी: संरक्षक – श्री वी.के. सूद, अध्यक्ष श्री अमर नाथ गोयल,उपाध्यक्ष श्री रोहित सेन, श्री विनय नारद, श्री पुनीत गुप्ता, महासचिव श्री राजन नंदा
संयुक्त सचिव श्री महेश सभरवाल, श्री संजीव तलवार संगठन सचिव श्री डी.पी. सिंघल,संयुक्त संगठन सचिव श्री अजय गुप्ता, श्री वरुण ग्रोवर कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों एवं पीसीसीआई सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने इस आयोजन को सरकार–उद्योग संवाद को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया।
