स्थापना दिवस पर योग वाटिका पार्क व ग्रीन बेल्ट में पक्षियों के लिए रखे गए दाना पानी के सकोरे

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के 8वें स्थापना दिवस पर संगठन की अध्यक्ष अम्बिका वशिष्ट के साथ कुसुम सिंह जी, रेनू बाला जी, पुष्पलता जी, नीलम चौधरी जी, शोभा अरोड़ा जी व अन्य महिलाओं ने मिलकर फरीदाबाद के सैक्टर तीन में स्थित योग वाटिका पार्क में और सेक्टर तीन की ग्रीन बेल्ट में पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे। रेनू बाला जी ने पार्क में मौजूद सभी महिलाओं व बच्चों के लिए अल्पाहार का वितरण किया। कुसुम सिंह जी ने अपने निवास पर केक काटकर संगठन का स्थापना दिवस मनाया व सभी बहनों को पार्टी 🎊 दी । अम्बिका वशिष्ट ने कहा कि पक्षी हमारे पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो हमारे पर्यावरण में खासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये प्राणी हमें न केवल अपनी सुंदरता से लुभाते हैं बल्कि हमें मौसम की बदलती परिस्थितियों के बारे में भी बताते हैं ।

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी रखना बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस मौसम में पानी की आपूर्ति कम हो जाती है। शहरी इलाकों में नदी, तालाब के ना होने से भी पक्षियों को पानी नहीं मिल पाता और पक्षियों के लिए पानी पीना खासकर गर्मियों में बहुत जरूरी होता है। हम पक्षियों के लिए दाना पानी इसलिए रखते हैं ताकि उन्हें भूख प्यास से राहत मिल सके और वे खुशहाल और स्वस्थ रहें। कुसुम जी ने कहा की पक्षी भी हमारे प्राकृतिक पर्यावरण का हिस्सा हैं और हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए।

उनके लिए पानी सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है । पक्षियों की जरुरतों को समझकर उनके लिए ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध करा के हम उनकी सेहत का ध्यान रखते हैं और वातावरण का संतुलन को बनाने में मदद भी करते हैं।आज के इस कार्यक्रम में अपना योगदान और अपना कीमती समय देने के लिए अम्बिका वशिष्ट ने ख़ास तौर पर कुसुम सिंह जी, रेनू बाला जी, शोभा अरोड़ा जी, पुष्पलता जी, नीलम चौधरी व समस्त बहनों का धन्यवाद किया और जनता के लिए यही संदेश दिया कि हमें साथ मिलकर स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों की देखभाल करनी चाहिए ताकि प्राकृतिक संतुलन बन सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.