नेहरू कॉलेज में हुआ नेशनल लेवल हैंड्स ओन इलेक्ट्रॉनिक वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद, 15 फरवरी। फरवरी 15 को नेहरू कॉलेज में कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के मार्गदर्शन वा BIS डायरेक्टर के सानिध्य से दो दिवसीय नेशनल लेवल हैंड्स ऑन इलेक्ट्रॉनिक वर्कशॉप का आगाज भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष वा कन्वेनर डॉक्टर पारुल जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में साइंटिस्ट डी मिस्टर अर्नोव ने सबको BIS के बारे में विस्तार से बताया। BIS की डायरेक्टर मस विभा रानी ने सबको स्वच्छता के बारे में बताया वा छात्र गानों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉक्टर नीतू सोरोत ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। प्राचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर ने भौतिकी विभाग के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बहुत बधाई दी वा आगे भी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में एमएससी के बच्चों ने बहुत अहम भूमिका निभाई। बच्चों में बहुत ही रुचि से वर्कशॉप के महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा वा आने वाले दूसरे दिन के लिए बहुत उत्सुकता दिखाई। कार्यक्रम में डॉक्टर सबीना, डॉक्टर कमला चौधरी, डॉक्टर मोनिशा चौधरी, डॉक्टर कमल, डॉक्टर राजेश, भौतिकी विभाग से डॉक्टर देवेंद्र, डॉक्टर नीनू, डॉक्टर उमा, डॉक्टर रिम्पी, श्रीमती सरिता, श्रीमती ज्योति, डॉक्टर अन्नू खन्ना, श्रीमती श्रुति मौजूद रहे वा इसके आगाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.