प्रोग्रेसिव पंजाबी सभा, पंचकूला द्वारा भव्य होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित, अरुण ग्रोवर की अध्यक्षता में लिए गए अहम निर्णय

पंचकूला। प्रोग्रेसिव पंजाबी सभा (पीपीएस), पंचकूला की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक 365, औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1, पंचकूला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य अरुण ग्रोवर ने की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य अरुण ग्रोवर, कुलदीप चितकारा (एडवोकेट), बॉबी सिंह, विशाल सेठ, राजन नंदा, वी.के. सूद, विनय धीर, एस.पी. अरोड़ा, केतन खुराना एवं चंदन छाबड़ा उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रोग्रेसिव पंजाबी सभा, पंचकूला द्वारा आगामी होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन भव्य एवं बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचकूला के नागरिकों के बीच सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना तथा सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना है।

बैठक को संबोधित करते हुए अरुण ग्रोवर ने कहा कि “होली जैसे पारंपरिक पर्व समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे आयोजन न केवल हमारी संस्कृति को सहेजते हैं, बल्कि संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।” उन्होंने सभी सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।

इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न कार्यकारी समितियों का गठन किया गया तथा सभी समितियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

प्रोग्रेसिव पंजाबी सभा, पंचकूला को विश्वास है कि यह होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश देगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.