10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 28000 के ज्यादा हुए शामिल

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विज्ञान और बारहवीं के विद्यार्थियों ने कंप्यूटर साइंस तथा जियोग्राफी की परीक्षा दी है। प्री बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को पहली बार बोर्ड की भांति उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई है। जिससे बोर्ड परीक्षा का अनुभव दिया जा सके। फरीदाबाद और बल्लभगढ़ खंड के निजी तथा राजकीय स्कूलों में 28 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को परीक्षा दी। सभी स्कूलों में एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पहुंचा दी गई थी।

स्कूलों में शिक्षकों की निगरानी में विद्यार्थी प्री बोर्ड परीक्षा दी है। परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों का आकलन किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि विषयवार कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा और बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। जिससे जिला का परिणाम सुधर सके। उप जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज मित्तल का कहना है कि सभी स्कूलों में बोर्ड के दिशा-निर्देश अनुसार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी को अवकाश होने के कारण शुक्रवार को आयोजित होने वाली परीक्षाएं अब 31 जनवरी और पांच फरवरी को होंगी। इसके अतिरिक्त सभी विषयों की परीक्षाएं डेटशीट अनुसार ही आयोजित होंगी। स्कूलों को एससीईआरटी की ओर से भेजे गए प्रश्न पत्र समय पर प्रदान कर दिया गया था। अंक आनलाइन पोर्टल पर अपडेट होगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.