गणतंत्र दिवस के मद्देनजऱ पुलिस सतर्क, जगह-जगह की चेकिंग

फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार सुबह जिले में थाना स्तर पर कांबिंग की गई, साथ ही होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड व अन्य प्रमुख स्थानों पर जांच की गई। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों, बस स्टैंड, कॉलोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों, ढाबों, होटलों, धर्मशाला तथा सार्वजनिक स्थलों पर गहन जांच की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। इस दौरान पुलिस टीमों ने किरायेदारों एवं घरेलू सहायकों का सत्यापन, होटल धर्मशाला में ठहरे हुए व्यक्तियों का सत्यापन, वाहनों की जांच तथा सार्वजनिक स्थानों पर जांच की। होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देशित किया गया है कि होटल/धर्मशाला/गेस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्तियों के संपूर्ण दस्तावेज प्राप्त किया जाए तथा रजिस्टर में इंद्राज किया जाए। फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.