आर.बी.आई कर्मचारी बनकर करोड़ों की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

ठगी के 30 लाख रुपए कराये होल्ड, साइबर थाना सेंट्रल की कार्रवाई

फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आर.बी.आई कर्मचारी बनकर 1,90,78,699/-रू की ठगी के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी अमित शकुजा (51) वासी टैगौर गार्डन, वेस्ट दिल्ली  को गिरफ्तार किया है तथा ठगी के 30 लाख रुपए विभिन्न अकाउंट में होल्ड कराये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 29 वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में बताया कि 6 दिसंबर 2025 को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल से आया जिसने अपने आप को एयरटेल हैडक्वार्टर गुरुग्राम का कर्मचारी बताया और कहा की आपका वाई फाई कनेक्सन काटा जा रहा है, फिर उसके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से कॉल आई जिसने अपने आप को आर.बी.आई. का कर्मचारी बताया और कहा की आपके खातों में जो एफ.डी. का पैसा है

उस पैसे को आर.बी.आई. पोर्टल के अनुसार बताये गये खातों में जमा कर दो ताकि आर.बी.आई. इस पैसे की जाँच कर सके, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने क्रञ्जत्रस् के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिये 1,90,78,699/-रू ठगो द्वारा बताये खाते में भेज दिये, जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने वी.एस ज्वैलर्स के नाम से फर्म का खाता खुलवाकर आगे ठगो को दिया था। आरोपी बी.ए पास है, जिसकी वेस्ट दिल्ली में ज्वैलरी की दुकान है। आरोपी की फर्म के खाता में ठगी के 10 लाख 10 हजार रुपये आये थे। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.