एच पी एल फाउंडेशन ने किए 356 गरीब बच्चों को स्वेटर भेंट

दिनांक 19 जनवरी 2026 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिलहार्ड (फरीदाबाद) के छात्र-छात्राओ को एच पी एल एडीटिवज लिमिटेड सेक्टर 25, बल्लभगढ़ जो की एच पी एल फाउंडेशन की तरफ से संचालित है की तरफ से सुश्री मोना दुग्गल एवं सुश्री मीनल आनंद द्वारा लगभग 356 बच्चों को स्वेटर भेंट किए गए जो की एच पी एल फाउंडेशन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया जिंससे हर एक परिवार के बच्चे जो की आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको सहायता मिलेगी और इस सर्दी के मौसम में कड़ी ठंड में बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा । इस सराहनीय कार्य करने के लिए करने के लिए समस्त स्टाफ राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिलहार्ड के इंचार्ज श्री गणपत सर, वरिष्ठ अध्यापक श्री जगदीश राम, अध्यापिकाएं श्रीमती कविता रानी, अंजना, अनीता, प्रज्ञा, सुशीला, रेनू संगीता, सुमन, मनीषा, रश्मि इत्यादि ने उपरोक्त कार्य में सहयोग किया और एच पी एल फाउंडेशन को तहे दिल से धन्यवाद दिया ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.